चोरी की घटनाओं से रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण
सशक्त न्यूज नेटवर्क
डलमऊ। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। चोरों की दहशत से लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ओर से की जा रही रात्रि गश्त में लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। बीती शुक्रवार रात अमरहा गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवर पार कर दिए।
अमरहा गांव के गीतेश कुमार प्रजापति उर्फ सोहन एक माह पहले दुबई से घर आए हैं। शुक्रवार को परिवारजन छत पर बने कमरे में सो रहे थे। देर रात मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ कर चोर घर में घुसे और 25 हजार रुपये नकद सहित करीब तीन लाख के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह लोग नीचे उतरे तो कमरे में बिखरे सामना को देखकर घर में चोरी होने की जानकारी हुई।
चोरी होने की खबर से गांव में दहशत का माहौल है। शनिवार सुबह घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और पीड़ित को थाने बुलाया। प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल का कहना है कि चोरी होने की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।