अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत
सशक्त न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नीम टीकर गांव में शनिवार शाम बछरावां से कोचिंग पढ़कर घर जा रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी राहगीरों की मदद से छात्रा को सीएचसी पहुंचाया गया था। परंतु हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर जब चिकित्सकों ने रेफर किया तो जैसे ही छात्रा को एंबुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था तभी मोहनलालगंज जनपद लखनऊ पहुंचते ही छात्रा ने दम तोड़ दिया ।
नीम टीकर गांव निवासिनी सृष्टि (16) पुत्री कुलदीप शनिवार को कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी तभी नीम टीकर गांव के पास ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार को लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय मोहनलालगंज के पास मौत हो गई।
जिसकी सूचना पिता कुलदीप में कोतवाली में तहरीर देकर दी है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया ।
कोतवाल राजीव सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है जांच कि जा रही है