38 वर्ष बाद भी जीवंत हैं स्व. ठाकुर धुन्नी सिंह की स्मृतियां , पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब

सशक न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। शहर के गुरु तेग बहादुर मार्केट (सुपर मार्केट) परिसर में सोमवार को कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह के पिता, प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. ठाकुर धुन्नी सिंह की 38वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जो धुन्नी सिंह के प्रति जनता के अविचल भरोसे और उनके जन–समर्पित जीवन की गवाही देता रहा। अपने पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूनम सिंह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा “मेरे पिता जनता की सेवा दिल से करते थे, लेकिन आज के जनप्रतिनिधि दिमाग से काम करते हैं।

उनके लिए जनता ही परिवार थी और जनसेवा ही धर्म। उन्होंने कहा कि राजनीति समय के साथ बदल सकती है, परंतु जनसेवा की भावना और मानवता की परंपरा कभी नहीं बदलती।पूनम सिंह ने आगे कहा कि स्वर्गीय धुन्नी सिंह ने जीवनभर सादगी, ईमानदारी और जनता के प्रति निष्ठा को सर्वोच्च स्थान दिया, इसलिए आज भी लोग उन्हें उसी सम्मान और श्रद्धा से याद करते हैं।

श्रद्धांजलि के बाद परंपरा के अनुसार विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से देर शाम तक हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भीड़ का यह जनसैलाब इस बात का सशक्त प्रमाण बना कि स्व. धुन्नी सिंह आज भी लोगों की स्मृतियों में उतने ही जीवंत हैं, जितने अपने जीवनकाल में थे।

श्रद्धालुओं का कहना था कि सच्चे जनसेवक मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में बसे रहते हैं, और धुन्नी सिंह इसका जीवंत उदाहरण हैं।पूनम सिंह ने कहा कि वह अपने पूज्य पिता की जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगी। श्रद्धा, संवेदना और जनस्नेह से भरे इस समारोह ने यह संदेश दिया कि जननायक समय की सीमाओं से परे हो जाते हैं और युगों तक याद किए जाते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गीता सिंह, ममता सिंह, रजनी अवस्थी, मधु सिंह, केशकली, रजोले मिश्रा, सुषमा सिंह, समाजसेवी जगदीश चनानी, सुनील अवस्थी, सूरजपाल सिंह, एडवोकेट प्रदीप सोनकर, एडवोकेट उपेंद्र सिंह, दिलदार रैनी (नगर अध्यक्ष, व्यापार मंडल), आफ़ताब अहमद ‘रज्जू खान’ (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सपा), पिंटू सिंह, सुमित सिंह, हिमांशु सिंह, कुलदीप शर्मा, अरविंद केवट, भोला सिंह, झब्बू मकसूद, अजीत चौहान, राजेंद्र अवस्थी, राजू अग्रवाल, एस.पी. सिंह, पंकज मिश्रा, दिलीप बाधवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

More From Author

You May Also Like