सर्राफा व्यवसायी से 10 लाख के आभूषण ले उड़े बाइक सवार बदमाश
न्यूज़ नेटवर्क
यूपी के अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम लूट की बड़ी घटना हुई। दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार छह बदमाशों ने करीब 10 लाख मूल्य के आभूषण लूट लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने उन्हें तमंचे की बट से घायल कर दिया। घायल ज्वेलर्स इलाज के बाद थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है।
बड़गांव निवासी जेपी सोनी पिछले 14 वर्षों से विशेश्वरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान चला रहे हैं। रविवार शाम वह दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वह घर से करीब आधा किलोमीटर पहले ही पहुंचे थे कि तीन बाइकों पर आए छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग छीनने की कोशिश की। व्यापारी ने विरोध किया तो लुटेरों ने उन पर तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया और बैग लेकर भाग निकले।
बैग में लगभग चार किलो चांदी और करीब 50 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को अस्पताल भिजवाया। इलाज के बाद व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस टीम लुटेरों की तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।