Categories:
हादसा
रोडवेज बस में बाइक टकराने से लगी आग, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
न्यूज नेटवर्क
सीतापुर जनपद में अटरिया के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर शाम एक बाइक गोला डिपो की रोडवेज बस में पीछे से टकरा गई। बाइक टकराते ही उसकी टँकी फट गई। इसके बस पहले बाइक और फिर रोडवेज बस में आग लग गई। हालांकि इस पूरे मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
गोधना सहजनपुर के पास देर शाम लगभग 6:30 बजे एक रोडवेज बस में पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण हुई कि मोटरसाइकिल की टंकी फट गई और देखते ही देखते बस और बाइक आग का गोला बन गईं। नेशनल हाईवे पर जब रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लिए तो ठीक पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार सुंदरलाल (ग्राम धारानगर, थाना अटरिया, जनपद सीतापुर) अपनी बाइक पर नियंत्रण खो बैठे। मोटरसाइकिल सीधे बस के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर के बाद हुए विस्फोट ने तुरंत आग पकड़ ली, और आग तेजी से फैलने लगी। यह मंजर बेहद भयावह था।
इस हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को कोई जनहानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। वहीं, बाइक सवार सुंदरलाल भी बाल-बाल बच गए, हालांकि उन्हें कुछ हल्की चोटें आई हैं। यात्रियों को समय रहते बस से उतार लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
हादसे की सूचना मिलते ही अटरिया थाना पुलिस और दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी भयंकर आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान, नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में बहाल कराया। बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही थी।