श्रावस्ती में पूरे परिवार की मौत मचा हड़कंप

न्यूज़ नेटवर्क श्रावस्ती । इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलासपुर के मजरा लियाकतपुरवा में पांच शव मिलने के बाद से हड़कंप है। मृतक युवक सिरोज अली की मां ने बताया कि सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें चिंता होने लगी।

कई बार उन्होंने दरवाजा पीटा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर इंतजार करने के बाद छोटी बहु व बेटी राबिया को बुलाकर देखने को कहा।

बेटी राबिया ने जब ​खिड़की से देखा तो पांचों लोग बिस्तर पर पड़े थे। मां ने बताया कि उनका बेटा सिरोज अली, उनकी पत्नी शहनाज के बीच पहले झगड़ा होता था, लेकिन अब झगड़ा नहीं होता था। मूतकों में एक डेढ़ साल के बेटे सहित दो बेटियां शामिल हैं।

 

एसपी राहुल भाटी का बयान का कहना है कि प्रथम दृष्टया पति द्वारा पत्नी और बच्चों की गला घोट कर हत्या और खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। जांच में बच्चों के सांस न ले पाने से मौत की बात सामने आई है, जो गला दबाने या तकिए से मुंह दबाने से होता है। परिजनों के मुताबिक पत्नी से मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था। कई अन्य पहलुओं की भी की जा रही जांच। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगी मौत की स्थिति।

More From Author

You May Also Like