Categories:
अपराध
कर्मचारी की लापरवाही से डी रेल हुई थी मालगाड़ी
न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद में ऊंचाहार के अरखा में मालगाड़ी डिरेल होने में वैगन ट्रिपलर कर्मचारी की लापरवाही की बात सामने आने के बाद बुधवार को परियोजना के अधिकारियों ने कर्मचारी से पूछताछ की है। वहीं घटना के बाद से वैगन ट्रिपलर से कोयला उतारने का काम रोका गया है।
परियोजना सूत्रों के अनुसार कंट्रोल रूम ने वैगन ट्रिपलर पर तैनात आपरेटरों के लिए नये दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसमें वैगन पलटते समय ट्रिपलर फंसने पर अप बटन ही दबाने का निर्देश हैं। हालांकि परियोजना के जिम्मेदारों ने इस बात से साफ इंकार करते हुए उसे दैनिक प्रकिया बताया है।
रविवार की शाम एनटीपीसी परियोजना में वैगन ट्रिपलर नंबर दो पर कोयला उतारकर वापस लौट रही 58 वैगन वाली मालगाडी का तीसरा वैगन पटरी से उतर गया था।
घटना के बाद लखनऊ से अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) गौरव दीक्षित और मैकेनिकल एवं अभियंत्रण से जुड़े अधिकारियों के साथ जिले के रेलवे अधिकारी पहुंचे थे। प्राथमिक स्तर पर बनाई गई पांच सदस्यीय समिति की जांच में वैगन पूरा खाली न होने से वैगन पटरी से उतरने की बात सामने आई थी।
परियोजना सूत्रों ने सीसीटीवी फुटेज में भी वैगन ट्रिपलर पर तैनात कर्मचारी की लापरवाही के चलते कोयला पूरा न उतरने की जानकारी दी थी। इस लापरवाही के बाद बुधवार व बृहस्पतिवार को परियोजना के अधिकारियों ने कर्मचारी से पूछताछ की।
फिलहाल वैगन ट्रिपलर से कोयला उतारने का काम रोका गया है। ट्रिपलर पर लगी रेल लाइन बदलने व अन्य कल पुर्जों की मरम्मत का काम चल रहा। इस बाबत परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि वहां पर दैनिक देखभाल का काम चलता रहता है। स्पेशल पूछताछ या देखभाल की बात ग़लत है।