सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिला कार्यालय में अचानक मारा छापा, अधिकारियों में मचा हड़कंप
न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। रायबरेली के सिंचाई विभाग के कार्यालय में बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अचानक मारा छापा। कैबिनेट मंत्री के छापे से सिंचाई विभाग में मचा हड़कंप मच गया । मंत्री के छापे के दौरान अधिशासी अभियंता सुशील यादव सहित कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे।
सिंचाई मंत्री कार्यालय का कमरा बंद कराया और गहनता से खुद जांच पड़ताल शुरू कर दिया। शहर के कैनाल रोड पर स्थित है सिंचाई विभाग का कार्यालय में मंत्री की कार्रवाई की खबर लगते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।
बताया जा रहा है सिंचाई विभाग ने कोई बड़ा घालमेल होने की सिकायत पर मंत्री ने कार्रवाई शुरू की है। खबर लिखे जाने तक मंत्री कार्यालय के भीतर जांच पड़ताल कर रहे थे। जांच के बाद पता चलेगा कि जांच में क्या मामला पकड़ में आया।