Categories:
जन समस्या
आदमखोर सियार को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। जगतपुर के पूरे भवानी बक्स मजरे भीख गांव में बकरी पर हमला कर रहे सियार को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में थे।
बीते शुक्रवार को सियार के हमले से ही चार वर्षीय बालक अभय की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम भी सियार की तलाश में थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
बुधवार को गांव के पास शारदा नहर के किनारे बुधवार को सुबह ग्रामीण बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सियार ने बकरियों पर हमला कर दिया।
बकरियां इधर-उधर भागने लगी। इस पर ग्रामीणों ने चारों ओर से सियार को घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर नहीं गई।