Categories:
आयोजन
सैंया मिले लरकइयां मैं का करूं….गीत सुन झूम उठे दर्शक
न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली। डलमऊ कस्बे में चल रहे डलमऊ महोत्सव का मंगलवार देर रात को समापन हो गया। महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
महोत्सव के अंतिम दिन अंकित राज कृष्णा ग्रुप बरेली के कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन किया। जिसे देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। भोजपुरी गायिका सोनिया उपाध्याय ने काहे नथिया गढ़वले उधार सैंया जी… गीत सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। आंचल निषाद ने सैंया मिले लरकइयां मैं का करूं…. सुनाय, जिसे सुनकर लोग झूम उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य व नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गौड़, चिकित्सा अधीक्षक नवीन कुमार ने कलाकारों, कर्मचारी व समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़, लिपिक सोहराब अली, सतीश जायसवाल, आशीष श्रीवास्तव, गिरजा शंकर त्रिपाठी, अमित तिवारी, टेसू दीक्षित, मिंटू तिवारी, राजकुमार त्रिवेदी व जनार्दन द्विवेदी मौजूद रहे।