Categories: हादसा

चलती स्कूल वैन में लगी आग, तीन बच्चे झुलसे

न्यूज़ नेटवर्क।
गोंडा जनपद के डुमरियाडीह से बनघुसरा गांव जा रही दस बच्चों से भरी स्कूल वैन में स्पार्किंग से आग लग गई। इसमें तीन बच्चे मामूली रूप से झुलस गए। इस बीच देखते ही देखते वैन धू-धू कर जल गई।

वजीरगंज के डुमरियाडीह के समीप स्थित सेंट जोसफ स्कूल बनघुसरा की वैन लेकर चालक विजय प्रताप निवासी बनघुसरा खिरिया दोपहर करीब दो बजे बच्चों को स्कूल से लेकर जा रहा था। स्कूल से 300 मीटर दूरी पर पहुंचते ही चालक की सीट के नीचे इंजिन में स्पार्किंग होने से आग लग गई।

वैन की अगली सीट पर बैठे कक्षा चार के शशांक सिंह की नजर आग पर पड़ी तो उसने साइड गेट खोलकर चलती वैन से छलांग लगा दी, हालांकि तब तक उसके बाल झुलस गए। आग बढ़ती देख चालक भी वैन से कूद गया। तब तक वैन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर रुक गई।

हादसा देखकर गांव के लोग और चालक ने दौड़कर वैन में फंस नौ बच्चों को बाहर निकाला। आग की चपेट में आने से गांव के रवींद्र प्रसाद की बेटी सृष्टि(9) व ऋषि की बेटी संस्कृति (8) झुलस गई। झुलसे तीनों बच्चों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया है। लोगों की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल गई।

प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए है। मामले की जांच कराई जा रही है। एआरटीओ रामचंद्र भारतीय ने बताया कि जिस वैन में बच्चे थे, वह स्कूल वैन में पंजीकृत है या नहीं। इसकी जांच की जा रही है।

More From Author

You May Also Like