Categories:
अपराध
ट्रकों से वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 लोगों पर केस
न्यूज नेटवर्क रायबरेली। ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में रायबरेली और फतेहपुर के परिवहन विभाग के कई अफसरों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसटीएफ ने बुधवार को परिवहन विभाग की दलाली करने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया। इनमें अंबारा पश्चिम गांव निवासी मोहित सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह और अयोध्या जनपद के बैजू का पुरवा गांव निवासी सुनील यादव पुत्र रामदास शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहित सिंह रायबरेली फतेहपुर मार्ग पर चलने वाले करीब 114 ट्रकों से प्रति ट्रक 5000 रुपये की वसूली करता था। इसमें से उसे 500 रुपये कमीशन के रूप में मिलते थे।
एसटीएफ इंस्पेक्टर अमित तिवारी ने इस मामले में रायबरेली के एआरटीओ (प्रवर्तन) अंबुज, पीटीओ रेहाना बानो उनके दीवान और ड्राइवर समेत फतेहपुर जिले के पांच परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज कराइ है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को एसटीएफ पूछताछ के लिए लखनऊ लेकर गई है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने केस दर्ज कराया है। इस संबंध में ब्रीफ उच्चाधिकारी करेंगे।