Categories: अपराध

सूने पड़े घर से चोरों ने छह लाख के जेवर व नकदी किया पार

न्यूज़ नेटवर्क
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बाबा का पुरवा शांति नगर मोहल्ले में सोमवार की रात चोरों ने सुनसान पड़े मकान को निशाना बना लिया। घर के अंदर से करीब छह लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह घरवालों के लौटने पर हुई।

मोहल्ला निवासी अजय सोनी ने बताया कि सोमवार को वह अपने परिवार सहित रिश्तेदारी में एक गमी में शामिल होने गया था। घर पूरी रात बंद रहा। मंगलवार तड़के जब वह करीब छह बजे घर पहुंचा, तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह अंदर दाखिल हुए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। यह देखकर उसके होश उड़ गए।

अजय ने बताया कि चोर दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अंदर घुसे। चोरो ने कमरे में रखी अलमारी का लाकर चाबी से खोलकर लगभग 24 ग्राम सोने के जेवर, सवा किलो चांदी के आभूषण, 30 हजार रुपये नकद और बच्चे का रुपयों से भरा गुल्लक चोरी कर लिया।

पीड़ित के मुताबिक चोरी गया माल करीब पांच से छह लाख रुपये कीमत का है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बाद नगर के लोगों में नाराजगी और डर का माहौल है। नगर के व्यापारियों ने लगातार हो रही चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं पर रोष व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, रोहित सोनी, मृत्युंजय बाजपेई, कौशलेंद्र कंचन, शिवम गुप्ता, परवेज, कृष्णा गुप्ता और गोपालजी ने कहा कि लगातार बढ़ती वारदातों से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उन्होंने पुलिस गश्त और निगरानी पर भी सवाल उठाए।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

More From Author

You May Also Like