रायबरेली
कार्तिक पूर्णिमा में नगर पंचायत डलमऊ द्वारा आयोजित कराए जा रहे हैं आठ दिवसीय डलमऊ महोत्सव क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें विभिन्न जनपद से ए संस्कृत टीमों के कलाकारों द्वारा धार्मिक गीत और लोकगीत के साथ धार्मिक नाटक की प्रस्तुति लोगों दर्शकों को मनमुग्ध कर रही है
शनिवार को लखनऊ से आई अमित दीक्षित की 40 सदस्य कलाकारों की टीम द्वारा रामायण की कथा की मनोरम प्रस्तुति की गई जिसको देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।
बरेली के अंकित राज ग्रुप के कलाकारों द्वारा जंगल में नाचे मोरनी गीत पर मनमोहन सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए लोगों की तालियां बटोरी भेड़िया केसरवानी दल प्रयागराज के कलाकारों द्वारा महाकाली की मनमोहक प्रस्तुति करते हुए रण में कूद पड़ी महाकाली आदि धार्मिक गीतों से लोगों को धार्मिक रस से भाव विभोर कर दिया।
बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल और एसबीआई कान्वेंट पब्लिक स्कूल जोहवा नटकी कि छात्राओ द्वारा देश रंगीला देश रंगीला गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की खूब सराहे गए नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ द्वारा विद्यालय की छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़, शुभम गौड़ अधिशासी अधिकारी, मिंटू तिवारी, शोहराअली, गिरिजा शंकर त्रिपाठी व हजारों दर्शक मौजूद रहे
