न्यूज़ नेटवर्क
बाराबंकी जिले में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर रविवार देर शाम अनवारी गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गईं।
कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सीतापुर जिले के महमूदाबाद कस्बा निवासी तंजीम (22 ) और समीर (20), निवासी महमूदाबाद, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है परिजनों को हादसे की सूचना दी है।
डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों युवक सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के निवासी थे और लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
हालांकि इससे पहले अनवारी गांव निवासी सूरज राठौर ने निजी वाहन से दोनों घायलों को लखनऊ स्थित इंट्रिगल अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
