न्यूज नेटवर्क
रायबरेली के ऊंचाहार में रोडवेज बस से कंडक्टर के बैग से रुपए लेकर भाग रहे युवक व उसके एक साथी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
प्रतापगढ़ जिले के डेरवा निवासी रोडवेज बस के चालक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी बस लखनऊ से प्रयागराज जाते समय कस्बे के एक ढाबे में रुकी, इसी दौरान एक युवक बस में चढ़ गया, कुछ दूरी पर जैसे ही बस सीएचसी के सामने पहुंची तो कंडक्टर आकाश राजपूत यात्रियों का टिकट बनाने लगे, उसी दौरान बस की सीट पर रखे बैग से रुपये लेकर युवक बस से नीचे कूद गया, इसी दौरान बस चालक ने बस रोककर उसे पकड़ लिया।
यात्रियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।इसी दौरान बताते है कि पीछे से बाइक लेकर आ रहे उसके साथी को भी लोगों ने पकड़ लिया, सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए युवकों को साथ लेकर गई हैं।पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि हम मीटिंग में है।
