न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद में बछरावां के मैनाहार कटरा गांव में शनिवार सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गांव के रामनरेश का कहना है कि वह अपनी भूमि पर कूड़ा डालने गए थे, जिसका विपक्षी श्रीपाल ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में बात विवाद शुरू हो गया।
देखते ही देखते श्रीपाल के पक्ष से रतिपाल, संदीप, किरण, विद्या आ गई और लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से रामनरेश पर हमला कर कर दिया। बचाने आई परिवार के अन्य लोगों को भी पीटा। हमले में रामनरेश(50), अरुन (23) रेखा (24), कैलाशा (44) व अर्पिता (18) गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवाद
