रायबरेली। वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.एफ.टी.), रायबरेली का 14वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार, 7 नवम्बर 2025 को संस्थान परिसर में गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। यह समारोह एन.आई.एफ.टी. के 40 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्थान की सृजनात्मक यात्रा का विशेष प्रतीक रहा।
समारोह की अध्यक्षता प्रो. डॉ. जोनाली डी. बाजपेयी, निदेशक, एन.आई.एफ.टी. रायबरेली ने की।
उन्होंने अपने प्रारंभिक संबोधन में संस्थान की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की और वर्ष भर की उपलब्धियों, शैक्षणिक प्रगति, उद्योग सहयोग, अनुसंधान कार्य तथा विद्यार्थियों की सफलताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रायबरेली परिसर सतत डिज़ाइन, उद्यमिता प्रोत्साहन और डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
इस वर्ष कुल 141 विद्यार्थियों को पाँच विभागों से उपाधियाँ प्रदान की गईं
28 विद्यार्थी – फैशन मैनेजमेंट स्टडीज़
28 विद्यार्थी – फैशन एवं लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़
27 विद्यार्थी – फैशन कम्युनिकेशन
33 विद्यार्थी – फैशन डिज़ाइन
25 विद्यार्थी – लेदर डिज़ाइन
समारोह में विभिन्न प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि श्री गणेश सुब्रमणियन, संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टाइलुमिया, ने कहा,फैशन का भविष्य उन रचनाकारों का है जो सृजनशीलता को तकनीक और जिम्मेदारी के साथ जोड़ते हैं।
आपके विचार एक सतत और नवाचारयुक्त विश्व निर्माण में योगदान दे सकते हैं।”
विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजलि शर्मा, डिज़ाइनर, उद्यमी एवं समुदाय निर्माता, ने कहा “डिज़ाइन का मूल भाव संवेदना और संबंध है। आपकी रचनाएँ ऐसी कहानियाँ कहें जो लोगों को प्रेरित करें और समुदायों को सशक्त बनाएँ।
विशेष अतिथि प्रो. (डॉ.) शिंजु महाजन, प्रमुख (शैक्षणिक कार्य), एन.आई.एफ.टी. मुख्यालय, ने स्नातक वर्ग को बधाई दी और कहा एन.आई.एफ.टी. रायबरेली ने हमेशा रचनात्मकता, समावेशन और नवाचार के मूल्यों को सशक्त किया है। यह परिसर पूरे एन.आई.एफ.टी. नेटवर्क के लिए प्रेरणा का केन्द्र है।
विशेष अतिथि श्री असद के. इराकी, प्रेसिडेंट एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ए.के.आई. इंडिया लिमिटेड तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष (मध्य क्षेत्र), सी.एल.आर.आई., ने विद्यार्थियों से कहा कि वे रचनात्मकता को व्यावसायिक दृष्टिकोण से जोड़ें ताकि उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप सफलता प्राप्त कर सकें।
दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
स्टूडेंट ऑफ द ईयर – जयश्री जयसवाल (फैशन कम्यूनिकेशन विभाग)
असाधारण सेवा पुरस्कार – एम. हेमनाथ (फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़)
श्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन पुरस्कार – अर्जुन शुक्ला, देविना विजयवर्गिया, पुनीत कुमार, मेहरूख फातिमा, विदूषी गुप्ता
मेधावी छात्र पुरस्कार – एम. हेमनाथ, अर्जुन शुक्ला, आदित्य भटनागर, जैश्री जायसवाल, श्रुति कुमारी, पुनीत कुमार, जयेश यशवंत नागे, प्रणय कुमार, हिमांशु कृष्णन, और साक्षी सेठी
समापन संबोधन में प्रो. डॉ. जोनाली डी. बाजपेयी, निदेशक, एन.आई.एफ.टी. रायबरेली, ने कहा “हमारे स्नातक विद्यार्थी भारत की रचनात्मक ऊर्जा और नवोन्मेषी सोच का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे एन.आई.एफ.टी. रायबरेली की उत्कृष्टता और मूल्यों को विश्व पटल पर ले जाएँगे। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने संस्थान की एक और सफल शैक्षणिक यात्रा को पूर्णता प्रदान की।
