न्यूज नेटवर्क
रायबरेली जनपद के भदोखर के ग्राम कल्याणपुर रैली में मां के साथ दवा लेने जा रहे बाइक सवार युवक को हमलावरों ने गोली मार दी। गोली युवक के पेट के बाएं हिस्से में लगी है। घायल को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्राम कल्याणपुर रैली निवासी राहुल (28) शुक्रवार रात अपनी मां के साथ दवा लेने बाइक से रायबरेली जा रहा था। रास्ते में चार बाइक सवार हमलावरों ने राहुल पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली राहुल के पेट के बाएं हिस्से में लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। किसी तरह राहुल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्स में भर्ती कराया। एम्स में पूछताछ के दौरान राहुल ने चार लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि राहुल अपनी मां के साथ दवा लेते जा रहा था। इस दौरान उसे गोली मारी गई। हालत स्थिर है।
राहुल और उनकी मां ने पुलिस को बताया कि करुणाशंकर, धीरज, वीरेंद्र साहू और विद्याकांत पर हमले करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। एएसपी ने बताया कि मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा भी हुआ है।
