पेंशन भोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करने हेतु कोषागार रायबरेली में स्वयं उपस्थित होकर अपना भौतिक सत्यापन कराना करें सुनिश्चित : वरिष्ठ कोषाधिकारी
रायबरेली
वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ० भावना श्रीवास्तव ने कोषागार द्वारा बैंकों के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशन भोगियों को सूचित किया है वे अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करने हेतु कोषागार रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में बैंक पासबुक तथा पैन एवं आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। जीवन प्रमाण पत्र के फार्म कोषागार में निःशुल्क उपलब्ध हैं।
कोषागार में पेंशन लेखाकार द्वारा पेंशनर के अभिलेखों से मिलान कर जीवन प्रमाण पत्र हस्ताक्षरित किया जाएगा। तत्पश्चात् पेंशनर द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी/सहायक कोषाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन अधिकारी द्वारा पेंशनर को रसीद प्राप्त करायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों को भी जीवन प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है।
पेंशनर जिस बैंक की शाखा से पेंशन आहरित करता है वहां भी अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकता है, किन्तु बैंकों की शाखा से जारी जीवन प्रमाण पत्र बैंक के कवरिंग लेटर के साथ सम्बन्धित बैंक मुख्य शाखा प्रबन्धक से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर कोषागार प्रेषित किया जाना होगा।
