न्यूज डेस्क। सुल्तानपुर जनपद के बिरसिंहपुर 100 बेड अस्पताल के प्रभारी सीएमएस भास्कर के खिलाफ सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है और अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव ने तहरीर में आरोप लगाया कि हाल ही में कुछ राजनीतिक दलों के लोग विरसिंहपुर अस्पताल गए थे। वहां उन्होंने डॉक्टरों की अनुपस्थिति और दवाओं की कमी जैसी गड़बड़ियों को लेकर सीएमएस भास्कर से सवाल किए।
आरोप है कि जब शिकायतकर्ताओं ने सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ शिकायत करने और उनके लापता होने के पोस्टर लगाकर पुतला फूंकने की बात कही, तो सीएमएस भास्कर प्रसाद ने कहा कि वे सीएमओ और उनका पुतला न फूंकें, बल्कि मुख्यमंत्री और सरकार का पुतला फूंकें। उन पर सार्वजनिक रूप से सरकार और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप है।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीएमएस ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ अपशब्द भी कहे, जो धीमी आवाज में होने के कारण वीडियो में रिकॉर्ड नहीं हो पाए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
