लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से उद्यमी परेशान हैं। जल निकासी, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने से उद्योग संचालित करना चुनौती बन गया है। उद्यमियों ने शासन से समस्याओं के समाधान की मांग की है।
करीब साढ़े तीन एकड़ में फैले इस औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक फैक्टरियां संचालित हैं। उद्यमियों का कहना है कि क्षेत्र के आसपास घना जंगल होने के कारण सुरक्षा का अभाव है। आइसक्रीम फैक्ट्री संचालक सीताराम सोनी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग बिजली लाइन न होने से नियमित आपूर्ति नहीं हो पाती, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है और मशीनें भी खराब हो रही हैं।
युवा उद्यमी शिवम पांडेय ने बताया कि रात के समय सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति से चोरी की आशंका बनी रहती है। वहीं गोविंद पांडेय ने कहा कि सड़कें उखड़ी हुई हैं और नालियां न होने से बरसात में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है।
उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश्व सिंह तूफानी ने बताया कि यह औद्योगिक क्षेत्र पहले यूपीसीडा के अधीन था, लेकिन अब शासन ने इसे जिला उद्योग केंद्र को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब क्षेत्र का समुचित विकास होगा और उद्यमियों की परेशानियां दूर होंगी। उन्होंने कहा कि उद्योगों के सुचारू संचालन के लिए मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है, और एसोसिएशन इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।
