न्यूज़ डेस्क।
बहराइच जनपद में कैसरगंज के ग्राम पंचायत बरखुरद्वारापुर में बुधवार सुबह बालिका खुशी (आठ)पुत्री मो. तक्सीम पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब बालिका सुबह घर के बाहर नल से पानी पीने गई थी।
ग्राम प्रधान मो. नियाज ने बताया कि अचानक आए जंगली जीव ने बालिका को कमर से पकड़ लिया और भागने की कोशिश की। पास के ग्रामीणों के दौड़ने पर जंगली जानवर बालिका को छोड़कर भागा। उसे तुरंत सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन समेत अन्य जरूरी दवाइयां दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के खेतों में सघन खोज अभियान चलाया, लेकिन हमलावर वन्य जीव का पता नहीं चल सका। घटना का कुछ हिस्सा पास के सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें कुछ बच्चे जंगली जानवर को खदेड़ते हुए दिख रहे हैं।
डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हमलावर जंगली जीव सियार प्रतीत होता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से वन विभाग की टीमें तैनात की गई हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
