लालगंज(रायबरेली)। बाजपेयीपुर में मां शीतला धाम परिसर में मंगलवार को पं. स्व. चंद्रकांत तिवारी की स्मृति में कानपुर के लालमन चंचल व राखी आजाद के बीच जवाबी कीर्तन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में गांव के समाजसेवी रमेश दीक्षित की पत्नी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंजलि दी गई।
इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत राखी आजाद ने हे जन्मदायिनी ज्ञानदायिनी मां भजन से पूजन तेरा… देवी वंदना के माध्यम से किया। इस के बाद बिरह वेदना आपकी सह न सके हनुमान … सुनाया। श्रोताओं ने ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। इसे बाद लालमन चंचल ने देवी वंदना हे मातु शारदा आज नमन स्वीकार करो तुम मेरा… से जवाबी की शुरू की। इसके बाद राखी आजाद के गीत के जवाब में उन्होंने देखी हालत राम की व्याकुल हैं श्रीमान… गीत सुनाया। उनके जवाब को लोगों ने खूब सराहा।
पूरी रात सवाल व जवाब का क्रम चलता रहा। बुधवार सुबह करीब आठ बजे दोनों कलाकारों को सह विजेता घोषित किया गया और आयोजक संजय अवस्थी व उनके सहयोगियों की ओर से दोनों कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दाैरान पं. स्व. चंद्रकांत तिवारी के परिवारजन व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज को जोड़ने का अवसर मिलता है। सामाजसेवी आभिषेक उर्फ बड़े शुक्ल ने कहा कि जवाबी कीर्तन के प्रेरणाश्रोत स्व. चंद्रकांत तिवारी व स्व. मंजुल त्रिपाठी के सपने का साकर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर समाजसेवी राजेश त्रिवेदी, दुर्गा प्रसाद शुक्ल, स्वयंवर नाथ, अशोक कुमार त्रिवेदी, बालकृष्ण, शाश्वत त्रिपाठी, सर्वेश वाजपेयी, आशुतोष शुक्ल, पुष्पेंद्र त्रिवेदी, ओम नम: शिवाय, प्रशांत त्रिवेदी, गंजबडेरवा के मनोज कुमार मिश्र, चौदहमील के रमेश चौधरी, मनोज तिवारी, संजू व आनंद मिश्र मौजूद रहे।
