न्यूज़ डेस्क। सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के खानपुर पिलाई गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब 70 वर्षीय बुजुर्ग उमाशंकर दूबे को पशु चराते समय अज्ञात कारणों से लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. विवेक वर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने गांव के कुछ नामजद और अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर अखंडनगर चौराहे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया।
घटना की जानकारी पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम (सीओ) भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे। मृतक के बेटे ने कहा कि आरोपियों को अरेस्ट किया जाए, तभी पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस प्रशासन परिजनों को शांत कराने और स्थिति को सामान्य करने में जुटा है। सीओ विनय गौतम ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है, जांच जारी है।
