न्यूज़ डेस्क। गोंडा जिले के कटरा भोगचंद गांव निवासी अलगू चौहान (30) शराब के नशे में शनिवार की रात शराब के नशे में उसके छोटे भाई जगन चौहान ने शनिवार की देर रात डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद भाग निकला। हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। मामले में मां ने आरोपी बेटे जगन के खिलाफ तहरीर तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कटरा भोगचंद की अंदेशा ने बताया उनके बेटे अलगू (30) और छोटा जगन हैं । दोनों मेहनत मजदूरी करके घर चलाते थे। शनिवार की देर रात मजदूरी करने के बाद दोनों शराब के नशे में घर पहुंचे। कुछ देर बाद जगन कहीं चला गया, इसी बीच अलगू शराब के नशे में अपनी मां से भिड़ गए और डंडे से उनपर वार कर दिया। घायल होने के बाद उनकी मां पास के कुटीधाम मंदिर में चली गईं। कुछ देर बाद जगन घर पहुंचा तो उसे विवाद की मां जानकारी हुई। गुस्साए जगन ने अपने भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अंदेशा देवी ने आरोपी जगन चौहान के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों ने तख्त, कंबल और हत्या में प्रयुक्त डंडे से खून के नमूने लिए हैं। मौके पर फोटोग्राफी भी की है। जिससे तफ्तीश में मदद मिल सके।