लखनऊ। गोेंडा नगर कोतवाली के बिमौर इमरती विशेन में शुक्रवार की शाम पुलिस की बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश चंदन तिवारी उर्फ धवल और आशू उपाध्याय उर्फ पिंकल के दाहिने पैर में गोली लगी है।
आरोपियों के कब्जे से मुठभेड़ के दौरान एक मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचा बरामद किया गया है। बदमाशों ने जानकी नगर के रहने वाले राघवेंद्र से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने राघवेंद्र सिंह पर फायरिंग की थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि घायल अयोध्या के थाना महाराजगंज के वकारगंज रोशननगर के मूल रूप से रहने वाले व वर्तमान में गोंडा के जानकी नगर निवासी आशु उपाध्याय व खरगूपुर बाजार के रस्तोगी मोहल्ला निवासी चंदन तिवारी उर्फ धवल पर पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई के बाद बदमाशों के हौसले पस्त हो गए हैं। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में है।