रायबरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि जनपद के पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर कक्षाओ के पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण का कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के समस्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा देखा गया।
उन्होंने बताया कि जनपद के कक्षा 9-10 के 2822 छात्र/छात्राओं को 60.86 लाख एवं कक्षा 11-12 के 3060 छात्र/छात्राओं को 92.73 लाख की धनराशि का हस्तांतरण उनके खाते में मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
अब तक जनपद के पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 9-10) के 5354 छात्र/छात्राओं को 115.97 लाख की धनराशि एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (11-12) के 3701 छात्र/छात्राओं को 112.60 लाख की धनराशि का हस्तांतरण उनके खातों में किया जा चुका है।