रायबरेली। महात्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे के मेन कैरिजवे का कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्विस रोड एवं टोल प्लाजा का कार्य प्रगति पर है। इस सड़क परियोजना के लिए पौधरोपण, डिस्प्ले बोर्ड, रोड लाइट, प्रत्येक किमी की दूरी पर कैमरा लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे इस प्रोजेक्ट से पूरब और पश्चिम की राह आसान हो जाएगी। लगभग 36 हजार करोड़ रुपये से 594 किमी लंबी यह सड़क परियोजना प्रदेश के 12 जिलों मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, हापुड़, बदायूं, संभल, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज तक बन रही।
जनपद प्रयागराज की सीमा में गंगा एक्सप्रेस-वे के ग्रुप-4 (156 किमी) में एक्सप्रेस-वे की 15.2 किमी की लंबाई आती है। यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन का बनाया जा रहा है और मुख्य स्ट्रक्चर को एट लेन में बनाया गया है, जिससे भविष्य में एक्सप्रेस-वे को आवश्यकतानुसार एट-लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा।
काम पूरा होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे दिसंबर तक शुरू किया जा सकता है। एक्सप्रेस वे शुरू होने से प्रयागराज से दिल्ली का सफर आसान होगा।