बहराइच । जिले के कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में स्थित मंझारा तौकली में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए को आज सुबह वन विभाग के शूटर ने शूट कर दिया , जिसके चलते उसकी मौत हो गई । मृतक भेड़िए का शव को मुख्यालय स्थित रेंज कार्यालय लाया गया है । जहां पर परीक्षण के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा ।
मझरा तौकली इलाके में स्थित भिरगू पुरवा ग्राम में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने इलाके में कांबिंग कर रही वन विभाग की टीम को भेड़िया होने की जानकारी दी । जिसके बाद प्रभागीय बनाधिकारी राम सिंह यादव व डी एफ ओ गाजीपुर अजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच उसकी तलाश शुरू कर दी । टीम की ओर से उसे घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन पकड़ में न आने पर सुबह करीब चार बजे शूटर ने भेड़िए को गोली मार दी । जिसके चलते उसकी मौत हो गई ।
वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि इस इलाके में एक माह से अधिक समय से भेड़िए के हमले में छह लोगों की मौत हुई है वहीं करीब 29 लोग लोग घायल हुए हैं । आज सुबह एक भेड़िए को शूट किया गया है । इसके पहले 28 सितंबर को भी एक भेड़िए को मारा गया था । इसके अलावा तीस सितम्बर व 11 अगस्त को भी दो भेड़िए को गोली मारी गई थी वो मिसिंग हैं ।