रायबरेली। सतां। थाना क्षेत्र के पूरे जुगराज मजरे हाजीपुर गांव में बिजली बिल व कनेक्शन कटाने के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों से हुई मारपीट में पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
गुरुबख्शगंज विद्युत वितरण उपकेन्द्र पर काम करने वाले संविदा कर्मचारी उमेश कुमार, विनोद, प्रकाश व धीरेन्द्र सोमवार को ग्राम पूरे जुगराज मजरे हाजीपुर मे बकाया बिजली बिल की वसूली तथा बकायेदारों के कनेक्शन कटाने का कार्य कर रहे थे। तभी गांव के कुछ युवकों व महिलाओं के द्वारा कनेक्शन कटाने का विरोध किया गया।
कनेक्शन धारकों का कहना था कि पहले गांव में जाकर बताना चाहिए था उसके बाद कनेक्शन काटना उचित था , लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी मनमानी पर उतारू हो गए।
जिसके बाद ग्रामीण बिजली कर्मियों से हाथापाई करने लगे। कर्मचारियों ने विरोध किया तो सभी उग्र हो गये और लाठी-डंडो से मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोगों ने बीच बचाव कराया, लेकिन तब तक उक्त चारो कर्मचारी, ग्रामीणों की मार से घायल हो गये।
गुरुबख्शगंज उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता सुनील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पूरे जुगराज निवासी छोटे लाल पुत्र श्यमलाल, पंचम पुत्र सदासुख व प्रदीप पुत्र छोटेलाल के विरुद्ध आवश्यक अभियोग दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के लिए टीमें दाबिश दे रही है, जल्द ही सभी की गिरफ्तारी हो जाएगी।