महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव निवासी एक 32 वर्षीय युवक की पल्लेदारी करने गए पिकअप से आते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव निवासी शमसुद्दीन पुत्र महबूब अली उम्र 32 वर्ष रोज की भांति पल्लेदारी का काम सुबह लगभग 6 बजे पिकअप से तहसील क्षेत्र के पखनपुर गांव में गेहूं/धान खरीदने गए थे।और वापस घर लौट रहे थे। पिकअप को राजन पुत्र बद्री प्रसाद चला रहा था। शमसुद्दीन पिकअप में पीछे बैठा हुआ था और धीरज पासवान ड्राइवर के पास बैठा हुआ था।
अनुमान लगाया जा रहा है हरदोई नहर पर पिकअप पर लगे लोहे के क्रॉस बैरियर से शायद शमसुद्दीन टकरा गया और वह पिकअप पर ही गिर गया। लेकिन किसी को अता-पता नहीं चल सका जब ड्राइवर पिकअप लेकर असनी चौराहे पर पिकअप रोकी और चाय पीने के लिए उतरा तो देखा शमसुद्दीन घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
घटना आज दोपहर लगभग 1:00 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही शमसुद्दीन के मौत की खबर ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों को हुई वैसे ही भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित हो गई और आनन फानन परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही पिकअप चालक व पिकअप को भी हिरासत में लेकर कोतवाली चली आई है।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चाका हैं।