रामलीला कमेटी की ओर से
रायबरेली। दशहरा मेला व रामलीला मंचन का सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को प्रधान संघ अध्यक्ष व मेला कमेटी संयोजक फूलचंद्र अग्रहरि ने उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश गौतम, क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र पाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन के सहयोग से मेले का सफल आयोजन हुआ है। मेले में समाजसेवी विनोद अग्रहरि व शुभम अग्रहरि का सराहनीय योगदान रहा। इन दोनों लोगों ने पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
शुभम अग्रहरि ने कहा कि डीह के मेले व रामलीला को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। रामलीला देखने के लिए आसपास के जिले से लोग आते हैं। इस बार डीह की अयोध्या में राम दरबार की स्थापना होने से यहां अब और लोग आएंगे।