ऊंचाहार (रायबरेली): ऊंचाहार क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने पहले ऊंचाहार कस्बा अब ग्रामीण क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है। रविवार की रात महिला के बंद पड़े घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नगदी समेत एक लाख कीमत के जेवरात चुरा ले गए। महिला ने दूरभाष के जरिए पुलिस को सूचना दी है।
होरैसा निवासी नीता देवी बाहरपुर गांव स्थित ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर किनारे मकान बनाकर निवास करती है। इनका पति श्याम बाबू रोजी-रोटी के सिलसिले से बाहर रहता है। दो दिन पूर्व नीता देवी ने मकान के दरवाजे पर ताला लगाकर होरैसा गांव गई हुई थी। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर लगे ताले की कुंडी काटकर घर में घुसे। और कमरे में रखी अलमारी का ताला और लाकर तोड़कर उसमें रखी 20 हजार नगदी समेत करीब एक लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों द्वारा नीता देवी को दूरभाष के जरिए जानकारी दी। महिला के घर पहुंचने पर दरवाजे और अलमारी का टूटा ताला देख उसके होश उड़ गए। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।