रायबरेली। ऊंचाहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ऊंचाहार देहात के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सूचित कर दिया गया है। पौने दो लाख रुपए से अधिक का घालमेल जांच में सिद्ध होने के बाद डीएम हर्षिता माथुर ने यह कार्रवाई की है। डीएम ने अंतिम जांच के लिए जिला स्तरीय तीन अधिकारियों की कमेटी भी गठित की है।
विधानसभा की याचिका समिति में ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत में 15वां वित्त और राज्य वित्त में कराए गए कार्यों में गड़बड़झाले की शिकायत की गई थी। मामले की जांच में करीब पौने दो लाख रुपए का गड़बड़झाला पकड़ में आया।
जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम हर्षिता माथुर ने ग्राम प्रधान धनराज यादव के वित्तीय एवं प्रशासनिक प्रशासनिक अधिकारों को सीज कर दिया है। साथ ही अंतिम जांच के लिए डीआरडीए के परियोजना निदेशक, मनरेगा के उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता की कमेटी गठित कर दी है।
डीआरडीए के परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र ने बताया कि मामले की जांच कमेटी में उन्हें भी शामिल किया गया है। जल्द ही जांच पूरी करके डीएम को भेजी जाएगी।