• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सज गए दुर्गा पूजा पंडाल , देवी मंदिरों में गूंजेंगे जयकारे

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 21, 2025

    ऊंचाहार – सोमवार से शारदीय नवरात्र का आरंभ होगा । इसके लिए पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैयारियां हो गई है । देवी मंदिरों में कल सोमवार से भीड़ उमड़ेगी , और दुर्गा पूजा पंडालों में जयकारे गूंजेंगे।

    सोमवार से शारदीय नवरात्र के आरंभ के साथ पूरे सप्ताह क्षेत्र में देवी की पूजा की धूम रहेगी । इसके लिए गांव गांव दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए है , जहां आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है । यहां पर दुर्गा पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरण भी होगा । ऊंचाहार के बस स्टेशन के पास रामलीला मैदान में इस बार कुल 12 दिन तक मेला लगेगा , जहां रात में रामलीला होगी और दशमी की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । अगले दिन विशाल दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई है । यहीं पर दुर्गा पूजा पंडाल भी सजाया गया है ।

    ऊंचाहार मुख्य चौराहा के पास कोतवाली रोड पर दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है । इनके अलावा क्षेत्र के एनटीपीसी गेट नंबर दो के सामने स्थित ज्वाला देवी मंदिर में रोज श्रद्धालुओं की भीड़ होगी । जिसके लिए भी बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है । उधर गोकना गंगा घाट पर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए गंगा तट पर नाविकों और गोताखोरों को प्रशासन ने सतर्क किया है।