रायबरेली: सरेनी विधानसभा के समन्वयक श्री सुरेन्द्र शर्मा जी को शीर्ष नेतृत्व के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड राज्य का सह प्रभारी मनोनीत किया गया। शर्मा जी का मनोनयन के बाद रायबरेली प्रथम आगमन पर आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी डलमऊ के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया और सभी ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं संप्रेषित की।
अवसर पर सरेनी विधानसभा के प्रभारी श्री संतोष त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री पद्मधर सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री अशोक सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य एवं सदस्य जिला पंचायत श्री बीरेन्द्र यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय श्रीवास्तव, श्री अजय प्रताप सिंह, श्री आकर्षण द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री गजेंद्र सिंह, नगर कांग्रेस डलमऊ के अध्यक्ष श्री राकेश त्रिपाठी, सरेनी विधानसभा के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री रितिक जायसवाल।
न्याय पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश त्रिपाठी, श्री विनोद बाजपेयी, श्री जागेलाल कुशवाहा, श्री रवीन्द्र नाथ शुक्ल, श्री शिवबरन लोधी, श्री संदीप तिवारी, श्री हरिभान चौधरी, श्री राहुल सिंह, मो सईद, श्री राम बिलास त्रिवेदी, मो नईमुद्दीन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री लालता पासवान, श्री धर्म राज सिंह, श्री रमेश चन्द्र सभासद श्री विक्रम सोनकर एवं अन्य कांग्रेसजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
