न्यूज़ डेस्क:
देर रात को आए आंधी तूफान में गिरे छप्पर को दीवाल पर सही करते समय अचानक पैर फिसलने की वजह से गिरकर घायल एक किसान की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बुधवार को गदागंज थाना क्षेत्र में तेज आंधी एवं तूफान की वजह से बरगदहा प्रयागपुर में पराग दीन यादव का दीवाल पर रखा हुआ छप्पर गिर गया सुबह लगभग 9:00 बजे पराग दीन उम्र 41 वर्ष उस छप्पर को दीवाल पर चढ़कर सही कर रहे थे तभी अचानक पैर फिसल गया पैर फिसलने की वजह से वह नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों के द्वारा उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीन शाह गौरा पहुंचाया गया।
जहां पर हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन दोपहर तक इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मौत के बाद पत्नी अवध रानी बेटा शुभम एवं शिवम का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है थाना प्रभारी गदागंज बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।