Img 20250218 Wa0265

लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला में स्थित सैलून संचालक ने मंगलवार को एक अनोखे तरीके से जश्न मनाया। सैलून संचालक मिथुन ने अपनी पत्नी और साथियों के साथ केक काटकर नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी के अपनी दुकान में आए दिन की पहली बरसी मनाई। दरअसल ठीक एक साल पहले राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कस्बे के बैसवारा इंटर कालेज खेल मैदान में जन सभा को संबोधित करने के बाद मिथुन की दुकान पर पहुंचकर वहां अपने बाल और दाढ़ी कटवाई थी। जिसके बाद मिथुन काफी चर्चा में आ गए थे।

इस यादगार मुलाकात को मिथुन अब भी बेहद खास मानते हैं। उन्होंने बताया कि एक बड़े नेता का उनकी छोटी-सी दुकान में आना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था। राहुल गांधी ने न सिर्फ उनकी सेवा ली बल्कि बाद में उन्हें उपहार स्वरूप मिथुन को कटिंग चेयर, बेसिन और अन्य सैलून का सामान भी भेजा। इसे वे आज भी सहेज कर रखे हुए हैं।

मंगलवार को इस खास दिन की याद में मिथुन ने पत्नी सीता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर केक काटा और खुशी जाहिर की। उन्होंने राहुल गांधी की लंबी उम्र और सफलता की कामना भी की। मिथुन भविष्य में राहुल गांधी से दोबारा मिलने की इच्छा व्यक्त की है। इस मौके पर सभासद अतुल शर्मा, टीके शुक्ला, विवेक कुमार, हिमांशु, राजेंद्र और जितेंद्र कुमार सहित कई लोग भी मौजूद रहे।