रायबरेली:
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव में मंगलवार शाम एक महिला की थ्रेसर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव और परिवार में मातम छा गया है। गांव निवासिनी महिमा मिश्रा (37) पत्नी संतोष मिश्रा खेत में गेहूं की मड़ाई कर रही थीं। इस दौरान उनकी साड़ी थ्रेसर के शाफ्ट में फंस गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के समय मौके पर मौजूद पति और ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। मृतका के परिवार वाले शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए। महिमा की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

पति संतोष मिश्रा के साथ 12 साल की बेटी साक्षी और 6 साल का बेटे आरुष का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (संवाद)