दूल्हा बनकर पहुंचा युवक, पत्नी ने रूकवाई शादी

रायबरेली के गदागंज महिलाएं दुल्हन को सजाने में व्यस्त थीं, घर के लोग बारात के स्वागत के लिए तैयारी में जुटे थे। सभी को बारात आने का इंतजार था, लेकिन तभी अचानक अकेले दूल्हा पहुंचा और शादी करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि उसने बेटी को मारने की धमकी भी दी। मामला बिगड़ने पर दुल्हन मां थाने पहुंची और मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

एक गांव में सोमवार को बारात आनी थी। विवाह को लेकर सभी व्यस्त थे। शाम को अचानक दूल्हा अकेले लड़की के घर पहुंचा।
परिजनों ने दूल्हे को अकेले कारण पूछा। आरोप है कि युवक ने घर वालों को धमकी देते हुए शादी करने से मना कर दिया। वर के इस व्यवहार से सभी स्तब्ध रह गए।मामला बिगड़ने पर युवती की मां थाने पहुंची और कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। आराेप लगाया कि युवक शादी का झांसा देकर बेटी के साथ शारीरिक शाेषण कर रहा था। छह माह पहले घरवालों के साथ आपसी सुलह हो गई और शादी के लिए 21 अप्रैल की तिथि नियत की गई थी, लेकिन अब युवक विवाह करने से मना कर रहा है।

लड़की का आरोप है कि आरोपी युवक अधिक दहेज देने की मांग की है। थाना प्रभारी बालेंदु गौतम का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। मामले की जांच की जा रही है।