नागेश त्रिवेदी रायबरेली
रायबरेली प्रयागराज मार्ग सान्हूकुंआ गांव के पास हाईवे पर गनेश बक्स सिंह हरि वंश सिंह महाविद्यालय है। एन एच आई ने एक तरफा मार्ग बनाए जाने पर सड़क के बीचों बीच बेरी कैटरिंग लगाकर विद्यालय जाने का रास्ता बंद कर दिया। एक किलोमीटर दूर आने जाने का कट मार्ग बनाया गया। छात्र-छात्राओं को आने-जाने में असुविधा होती है। मंगलवार को विद्यालय के शिक्षकों छात्र-छात्राओं , अभिभावकों व ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करके कट बनाए जाने की मांग की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील सिंह तोमर प्रोफेसर डॉक्टर अतुल सिंह डॉक्टर हरेंद्र सिंह डॉक्टर सिंपल मल्होत्रा डॉ विवेक सिंह अभिभावक छेदीलाल यादव पूर्व प्रधान चंद्रभूषण मुन्ना यादव धीरज सिंह हरशरण सिंह राजू मुन्ना सिंह अंकित सुशील ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से 4 माह पहले विद्यालय के सामने रास्ता दिलाए जाने की मांग की गई थी। जिस पर अधिकारियों द्वारा कट बनाए जाने की सहमति प्रदान की गई थी।
महाविद्यालय के बगल में करीब 300 साल पुराना हनुमान मंदिर तथा शिव मंदिर है। आसपास के गांव के लोग दर्शन पूजन के लिए आते हैं। विद्यालय भवन से एक किलोमीटर दूर नवाबगंज गांव के पास कट बनाया गया है। जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होती है।
ग्रामीण धीरज सिंह ने बताया है कि विद्यालय के पास कट बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी तथा एन एच आई के अधिकारियों को तीन माह पहले प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को दो किलोमीटर का चक्कर लगाकर विद्यालय आना पड़ता है। जिससे छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों व ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।