रायबरेली। जगतपुर के कुसमी के रहने वाले अमरेंद्र कुमार के घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख दौड़े ग्रामीणों ने फयर बिग्रेड को मामले की सूचना दी और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग की चपेट में आने से छप्पर के नीचे बंधी चार भैसों की जलकर मौत हो गई।
पीड़ित ने बताया कि आग की चपेट में आने से लगभग 10 गेहूं व अन्य खाद्यान्न जल गया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी।
केबिल जलने से गेहूं की फसल जली
ऊंचाहार (रायबरेली)। उपकेंद्र ऊंचाहार से सांवापुर नेवादा व पचखरा के लिए 11 हजार केवीए बिजली की लाइन गई है। इस लाइन को किरवाहार गांव के पास रायबरेली ऊंचाहार रेलखंड के नीचे केबिल डालकर पार किया गया है।
शनिवार की दोपहर केबिल में स्पार्किंग हुई। केबल से निकली चिनगारी की चपेट में आने से सांवापुर नेवादा के रामेश्वर के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आसपास मौजूद ग्रमीणों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक लगभग 10 बिस्वा फसल जल गई। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है।