• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    आमने सामने भिड़े दो डंपर, एक डंपर दुकान में घुसा, चालक की हालत गंभीर

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 26, 2024
    10 04 2021 09rby 13 09042021 438 21544465 01510

    रायबरेली में तेज रफ्तार का दिखा कहर देखने को मिला है। गुरुवार को सुबह भदोखर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो डंपरों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकानों को तोड़ते हुए मलबे फंसा गया ।

    हादसे में डंपर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुन कर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर में फंसे घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चालक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर वाहनो की लंबी लग गई है। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *