रायबरेली में तेज रफ्तार का दिखा कहर देखने को मिला है। गुरुवार को सुबह भदोखर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो डंपरों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकानों को तोड़ते हुए मलबे फंसा गया ।
हादसे में डंपर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुन कर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने डंपर में फंसे घायल ड्राइवर को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चालक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर वाहनो की लंबी लग गई है। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।