रायबरेली:
लालगंज के पूरे अधीन मजरे रणगांव की तुलसा (55) पत्नी बचानी अपने बेटी नेहा यादव (22) के साथ रविवार को पैदल बाजार जा रही थीं। इस दौरान सड़क पर जाम लगा हुआ था। इस कारण दोनों गुरुबक्शगंज चौराहा के निकट सड़क पार करने लगीं। तभी डंपर चालक ने डंपर आगे बढ़ा दिया, जिसकी चपेट में आने से नेहा उछल कर सड़क से बाहर जा गिरी और महिला का बायां पैर डंपर के पहिए के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
मौके पर मौजूद व्यापार मंडल के विवेक शर्मा, रौनक भदौरिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने दोनों घायलों को ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसे के बाद भीड़ ने डंपर को रोकने का प्रयास किया तो चालक डंपर लेकर भागने लगा। इस पर नाराज भीड़ ने किसी वाहन को रोका और चालक की पिटाई कर दी।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का कहना है कि घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल भेजा गया है। डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
