• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    महराजगंज रोड पर बारात में शामिल होने बारातियों को लेकर शामिल होने जा रही एक वैन डीसीएम से टकराकर हादसे का शिकार हो गई वैन पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 3, 2025
    Orig 1698870780

    रायबरेली: महराजगंज रायबरेली रोड पर नवोदय चौराहा स्थित पेट्रोल पंप से एक डीसीएम डीजल डलवाकर कर सड़क पर आ रही थी तभी डीसीएम मोड़ते समय ही रायबरेली की तरफ से आ रही वैन जो कि कोतवाली क्षेत्र गांव अतरेहटा में आयोजित बुद्धि राम विश्वकर्मा की बेटी की शादी के बाराती थे डीसीएम से टकराकर वैन हादसे का शिकार हो गई ।

    जिसमें सवार भदोखर थाना क्षेत्र के गांव बेहटा के रहने वाले सुरेश कुमार यादव 50 पुत्र पारसनाथ अनित शर्मा 27 पुत्र सोहनलाल सुखवीर 40 पुत्र राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं वैन के ड्राइवर पप्पू तिवारी सहित तीन अन्य बाराती घटना में बाल बाल बच गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी लाया गया जहां सुरेश कुमार का पैर फ्रैक्चर होने के कारण डाक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया वहीं अन्य दो लोग को मामूली चोटे आईं जिनका सीएचसी में ही इलाज चल रहा है, वहीं घटना के बाद डीसीएम चालक मौके पर से फरार हो गया।

    मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि घटना संज्ञान में है, तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।