Img 20250220 Wa0270

रायबरेली। 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर सलोन-ऊंचाहार मार्ग जाम कर दिया।घटना की सूचना पर तहसीलदार सलोन समेत चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई।ग्रामीणों ने पुलिस पर किशोर की मौत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अज्ञात हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर आड़े रहे।

इस दौरान दोनों तरफ गाड़िया जाम में घण्टो फंसी रही।ग्रामीणों ने छोटे छोटे रास्तो को झाँकर लगाकर जाम कर दिया था।कोतवाली अंतर्गत राजा का पुरवा मजरे समसपुर खालसा गांव निवासी राकेश गौतम के दस वर्षीय पुत्र सुधीर गौतम की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार को गांव के समीप स्थित तालाब से बरामद होने पर सनसनी मचा गई थी।गुरुवार को पोस्टमार्टम से शव जैसे ही घर पहुँचा तो परिजन आक्रोशित हो गए।

परिजनों ने दोपहर लगभग चार बजे पुलिस द्वारा कार्यवाही के नाम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर सलोन-ऊंचाहार मार्ग जाम कर दिया।मार्ग जाम होने की सूचना पर तहसीलदार दीपिका सिंह,सलोन कोतवाली समेत डीह, नसीराबाद,ऊंचाहार थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई।वही पुलिस को देखते ही आक्रोशित ग्रामीणों का पारा सातवे आसमान पर पहुँच गया।परिजनों का आरोप है कि समय रहते अगर पुलिस उनके लड़के की खोज लेती तो उनका लड़का आज जीवित होता।परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को मारकर तालाब में अज्ञात लोगों ने फेक दिया।लेकिन पुलिस गांव जांच पड़ताल करने क्यो नही पहुँची।

इस दौरान परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पर जमकर भड़ास भी निकाली।वही आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास पुलिस भरसक करती रही। लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि आरोपी को जबतक पुलिस पकड़कर नही लाएगी।तबतक जाम नही खत्म होगा।वही पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गई।खबर भेजे जाने तक मार्ग जाम बहाल नही हो सका था।