रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के महामाया काशीराम महाविद्यालय के पास से गुजरी रेल लाइन पर मंगलवार देर रात भुरकुशापुर मजरे चंदई चरूहार गांव के रहने एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौत होने की खबर सुनकर परिजन का रो रो कर बुराहाल है।
गांव निवासी संदीप कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र रामकुमार की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत हो गई। लोगों का कहना है कि फास्ट पैसेंजर ट्रेन जो कानपुर से लालगंज डलमऊ जलालपुर धई ऊंचाहार होते हुए रायबरेली जाती है उसी ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया है। मृतक युवक के पिता रामकुमार की माने तो बेटा संदीप कुमार दो दिन पूर्व पूना शहर से घर आया था। वह पूना शहर में प्राइवेट जॉब करता था। आज सुबह 1० बजे घर से किसी कार्य के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है।
थाना प्रभारी गदागंज बालेन्दु गौतम का कहना है कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।