ऊंचाहार-पति की मौत के बाद महिला को ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
नाथीपुर गाँव निवासी रीना का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व उसके पति गणेश की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से उसकी सास, जेठ, जेठानी व देवरानी द्वारा उसे आये दिन प्रताड़ित किया जाता है और गालीगलौज की जाती है।
पीड़िता ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है उचित कार्यवाई की जायेगी।