रायबरेली : डलमऊ के सुरसना गांव में खोदाई के दौरान मिली प्रचीन मूर्तियों की जांच के लिए उप जिलाधिकारी रजितराम ने जिला पर्यटन अधिकारी काे पत्राचार किया है।
मंगलवार को एसडीएम व क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नवहार गांव पहुंचे और मूर्तियों को देखा। मूर्तियां कितनी पुरानी है इसका अभी तक अनुमान नहीं लग पाया है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि मंदिर काफी पुराना।
एसडीएम ने बताया कि गांव में शिव मंदिर की खोदाई के दौरान कई पुरानी मूर्तियां मिली हैं। मूर्तियां कितनी पुरानी हैं कि यह पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही पता चलेगा। जांच के लिए पत्राचार किया गया है।